उलूक टाइम्स: हिन्दी कुत्ता अंग्रेजी में भौंका

शनिवार, 28 जुलाई 2012

हिन्दी कुत्ता अंग्रेजी में भौंका

बहुत सारे कुत्ते
अगर भौंकना
शुरु हो जायें
एक साथ

क्या कोई
बता सकता है
कि हिंदी में
भौंक रहा है
या अंग्रेजी में

लेकिन
कभी कभी
ऎसा भी
देखने में
आ जाता है
हिंदी भाषी
एक कुत्ता
अचानक
अंग्रेजी में
भौंकना शुरु
हो जाता है

हाँ
ऎसा भी बस
तभी देखने
में आता है
जब वो
हवाई जहाज
से इधर
उधर जाता है

अब आप कहेंगे
कुत्ता था
ये समझ
में आता है
भौंक रहा था
वो भी समझ में
आता है

हिन्दी में
भौंका था
या
अंग्रेजी में था
ये आप को कैसे
पता चल पाता है

अब जनाब
क्या
सारी की
सारी बात
हम ही
आपको
बताते
चले जायेंगे

कुछ बातें
आप अपने
आप भी
पता नहीं
लगायेंगे

पता लगाईये
और
हमें भी बताइये

कुछ पैसा
खर्च वर्च
कर जाईये

हवाई
जहाज से
यात्रा कर
के आईये

आप जरूर
किसी ना
किसी ऎसे
कुत्ते से
टकरायेंगे

जमीन पर
उसे हिन्दी
में भौंकता
हुआ पायेंगे

और
हवाई जहाज
के उड़ते ही
आसमान मे

आप
आश्चर्य चकित
हो जायेंगे

जब उसी
कुत्ते को

अंग्रेजी में
भाषण
फोड़ता
हुआ पायेंगे । 

9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी प्रस्तुति!
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (29-07-2012 के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  2. अंग्रेजी में भौकते हुए ऐसे अनेक हिंदी-कुत्तों से पाला पड़ चूका है। वैसा इनका इलाज 'विशुद्ध-हिंदी' में करती चलती हूँ, ताकि ये ज्यादा ना भौंके।

    जवाब देंहटाएं
  3. एक दिन एक कवि ने सुधीश पचौरी, हिंदी साहित्यकार से भी यही शिकायत की थी कि "आप हिंदी के लेखकों को ही क्यों ठोकते हैं ?"
    तो उसका उत्तर उन्होंने यह दिया था -
    कवि व्यभिचारी चोर

    And More
    http://hindihomepage.com/media-expert-alochak-vishleshak-lekhak-shree-sudheesh-pachori-here-you-could-read-a-vyangy-written-P882

    जवाब देंहटाएं
  4. कुत्तों को तो कम से अंग्रेजी आ गयी लगता है. अब पता नहीं कुत्ता अंग्रेजी है याँ हिंदी.

    जवाब देंहटाएं