उलूक टाइम्स: दूध मत दिखा दही जमा

बुधवार, 8 अगस्त 2012

दूध मत दिखा दही जमा

सब 
सब देखते हैं
तू भी देख कर आ
किसी ने नहीं है तुझको कहीं रोका

थोड़ा बतायेगा
चलेगा
सब कुछ मत बता
हमको भी तो रहता ही होगा
कुछ पता

कोई नई छमिंंया
देख कर आया है अगर तो 
किस्सा सुना जा

काले बादल की तरह रोज 
कड़कड़ाता है यहाँ
कभी रिमझिम सी बारिश की फुहार भी
दिखा जा

कभी कभी 
कहीं पर थोड़ी मेहनत भी कर लिया कर 
कहाँ जा रही है दुनियाँ नये जमाने में 
देख भी कुछ लिया कर

देखते सुनते सभी आते हैं
कुछ ना कुछ इधर उधर बनाते हैं 
अपने सपने अपने ख्वाब भी मगर

एक तू है 
लकीर को पीटने वाला फकीर बन जाता है
जो जो देख कर आता है
यहाँ ला कर उलट पलट जाता है

अरे
कुछ अच्छा होता 
तो अखबार में नहीं आ रहा होता
साथ में माला पहने हुऎ तेरी 
फोटो भी दिखा रहा होता 

कब
सुधरेगा 
अब तो सुधर जा
लोगों से कुछ तो सीख 
कब ये सब सीखेगा

दूध देख कर आता है तो 
थोड़ा जामुन भी मिला लिया कर
दही बना कर चीनी के संग भी
कभी किसी को खिला दिया कर

'उलूक'
खाली खाली
दूध यहाँ मत लाया कर

लाता ही है
किसी मजबूरी में अगर
रख दिया कर

कम से कम
रोज तो
ना फैलाया कर । 

चित्र सभार: https://economictimes.indiatimes.com/

6 टिप्‍पणियां:

  1. दूध देखके आता है
    तो थोड़ा जामुन
    मिला लिया कर
    दही बना कर
    चीनी के संग भी
    कभी किसी को
    खिला दिया कर

    जवाब देंहटाएं
  2. कहीं न कहीं कबीर की उलटवासियों सा रस दे जाता है आपका लेखन -एक थाल मोती से भरा ,सबके सिर पे औंधा धरा ,चारों और वह थाली फिरे मोती उससे एक न गिरा ...बताओ तो जाने (दूध -गंगा ,नीहारिका ,गेलेक्सी और क्या बच्चे की जान लोगे कितने पर्याय वाची उगल रहा हूँ कोई हाँ न ना !).

    जवाब देंहटाएं
  3. जिससे बनाकर रायता फैला सके ज़माना

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 01 फरवरी 2021 को साझा की गयी है.... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. कब सुधरेगा अब तो सुधर जा"
    इतना समझाने पर कुछ तो समझ जा

    जवाब देंहटाएं