उलूक टाइम्स: समझ में कहाँ आता है जब मरने मरने में फर्क हो जाता है

बुधवार, 8 जनवरी 2014

समझ में कहाँ आता है जब मरने मरने में फर्क हो जाता है

एक आदमी के
मरने की खबर
और एक औरत
के मरने की खबर
अलग अलग खबरें
क्यों और कैसे
हो जाती होंगी
मौत तो बस
मौत होती है
कभी भी अच्छी
कहाँ होती है
चाहे पूरी उम्र
में होती है
या कभी थोड़ी
जल्दी में होती है
कभी कहीं एक
आदमी मर जाता है
मातम पसरा सा
नहीं दिख पाता है
कुछ कुछ सुकून
सा तक नजर
कहीं कहीं आता है
फुसफुसाते हुऐ एक
कह ही जाता है
ठीक ही हुआ
बीबी और बच्चों
के हक में हुआ
जो हुआ जैसा हुआ
अब ये क्या हुआ
उधर एक औरत
मर जाती है
बूढ़ी भी नहीं
हो पाती है
मातम चारों ओर
पसर जाता है
हर कोई कहता
नजर आता है
बहुत बुरा हो गया
बच्चों का आसरा
ही देखिये छिन गया
ऐसा हर जगह हो
जरूरी नहीं होता है
पर जहाँ होता है
कुछ कुछ इसी
तरह का होता है
“उलूक” के
दिमाग का बल्ब
जब कभी इस तरह
फ्यूज हो जाता है
घर का “गूगल”
सरल शब्दों में
उसे समझाता है
जो आदमी मरा
अपने कर्मो से मरा
बुरा हुआ पर
उसका दोष बस
उसको ही जाता है
और जो औरत
मरी वो भी
आदमी के ही
कर्मों से मरी
उसका दोष भी
आदमी को ही
दिया जाता है
आदमी के और
औरत के मरने में
बस यही फर्क
हो जाता है
अब मत कहना
बस यही तो
समझ में नहीं
आ पाता है ।

12 टिप्‍पणियां:

  1. नमस्ते भैया ...........सही लिखा दोष तो सच में आदमी को दिया जाता है और शायद दोषी होता भी है आदमी
    वैसे आदमी के मरने पर औरत को भी दोषी ठहराते है और कुछ ज्यादा भयानक शब्दों के द्वारा

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. परिस्थितिजन्य बात है सामने हुई थी इसलिये ऐसा ही लिखा गया !

      हटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बृहस्पतिवार (09-01-2014) को चर्चा-1487 में "मयंक का कोना" पर भी है!
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  4. जन्म में भेद तो देखते सुनते आए हैं आज आपने मृत्यु का भेद भी स्पष्ट कर दिया!! बहुत कुछ परिवर्तन चाहिए इस समाज को!!

    जवाब देंहटाएं
  5. नही ये सच नही है। जब आदमी जल्दी चला जाता है औरत ही कोसी जाती है। आदमी को दोष हमेशा दबी जुबान में मिलता है जब कि औरत लताडी जाती है खुले आम।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी पता है सही नहीं है पर जब एक पियक्कड़ मरता है तो यही सच होता है !
      आभार !

      हटाएं
  6. मृत्यु भेद ! वाकई सोचने को विवश करता है.

    जवाब देंहटाएं
  7. दोनों में फर्क करना मुश्किल है..

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी इस ब्लॉग-प्रस्तुति को हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ कड़ियाँ (3 से 9 जनवरी, 2014) में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,,सादर …. आभार।।

    कृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा

    जवाब देंहटाएं