उलूक टाइम्स: कभी कभी अनुवाद करने से मामला गंभीर हो जाता है

मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

कभी कभी अनुवाद करने से मामला गंभीर हो जाता है



बायोडाटा या क्यूरिक्यूलम विटे
नजदीकी और जाने पहचाने शब्द

अर्थ आज तक कभी सोचा नहीं
हाँ बनाये एक नहीं कई बार हैं

कई जगह जा कर बहुत से कागज 
बहुत से लोगों को दिखाते भी आये हैं

कोई नयी बात नहीं है 
पर आज अचानक हिंदी में सोच बैठा

पता चला
अर्थ नहीं हमेशा अनर्थ ही करते चले आये हैं
व्यक्तिवृत या जीवनवृतांत होता हो जिनका मतलब
उसके अंदर बहुत कुछ
ऊल जलूल बस बताते चले आये हैं

डेटा तक सब कुछ ठीक ठाक नजर आता है
बहुत से लोगों के पास
बहुत ज्यादा ज्यादा भी पाया जाता है

कुछ खुद ही बना लिया जाता है
कुछ
सौ पचास बार जनता से कहलवा कर
जुड़वा दिया जाता है

पर वृतांत कहते ही
डेटा खुद ही पल्टी मार ले जाता है

अपने बारे में सभी कुछ
सच सच बता देने का इशारा
करना शुरु हो जाता है

और
जैसे ही बात शुरु होती है
कुछ सोचने की वृतांत की

उसके बारे में फिर
कहाँ कुछ भी किसी से भी कहा जाता है

अपने अंदर की सच्चाई से लड़ता भिड़ता ही कोई
अपने बारे में कुछ सोच पाता है

रखता है जिस जगह पर अपने आप को
उस जगह को पहले से ही किसी और से
घिरा हुआ पाता है

आसान ही नहीं बहुत मुश्किल होता है
जहां अपने सारे सचों को
बिना किसी झूठ का सहारा लिये
किसी के सामने से रख देना

वहीं बायोडेटा किसी का 
किसी को
कहाँ से कहाँ रख के आ जाता है

इस सब के बीच
बेचारा जीवनवृतांत
कब खुद से ही उलझ जाता है
पता ही नहीं चल पाता है ।

चित्र साभार:
https://interview-coach.co.uk/5-smart-ways-social-media-can-boost-your-career-success/

5 टिप्‍पणियां:

  1. शुक्रिया भाई साहब आपकी निरंतर टिपण्णी आपके सशक्त लेखन को सलाम। बढ़िया प्रस्तुति है पीठ और पेट दिखाने की।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब ! बायोडाटा का गहन अर्थ तो पता ही नहीं था.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बुधवार (18-12-13) को चर्चा मंच 1465 :काना राजा भी भला, हम अंधे बेचैन- में "मयंक का कोना" पर भी है!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं