पौंधे पर खिला हुआ नहीं था
पुरानी
एक किताब के
एक किताब के
किसी फटे हुऐ अपने ही एक
पुराने पेज पर चिपका हुआ पड़ा था
खुश्बू वैसे भी
पुराने फूलों से आती है कुछ
पुराने फूलों से आती है कुछ
कहीं भी किसी फूल वाले से नहीं सुना था
कुछ कुछ बेरंंगा कुछ दाग दाग
कुछ किताबी कीड़ोंं का नोचा खाया हुआ
बहुत कुछ
ऐसे ही कह दे रहा था
ऐसे ही कह दे रहा था
फूल के पीछे
कागज में कुछ भी
लिखा हुआ नहीं दिख रहा था
कागज में कुछ भी
लिखा हुआ नहीं दिख रहा था
ना जाने फिर भी
सब कुछ एक आइने में जैसा ही हो रहा था
बहुत सी
आड़ी तिरछी शक्लों से भरा पड़ा था
आड़ी तिरछी शक्लों से भरा पड़ा था
खुद को भी
पहचानना उन सब के बीच में कहीं
पहचानना उन सब के बीच में कहीं
बहुत मुश्किल हो रहा था
कारवाँ चला था
दिख भी रहा था कुछ धुंंधला सा
दिख भी रहा था कुछ धुंंधला सा
रास्ते में ही कहीं बहुत शोर हो रहा था
बहुत कुछ था
इतना कुछ कि पन्ना अपने ही बोझ से
जैसे
इतना कुछ कि पन्ना अपने ही बोझ से
जैसे
बहुत बोझिल हो रहा था
कहाँ से चलकर
कहाँ पहुंंच गया था ‘उलूक’
कहाँ पहुंंच गया था ‘उलूक’
बिना पंखों के धीरे धीरे
पुराने एक सूखे हुऐ
गुलाब के काँटो को चुभोने से भी
दर्द
थोड़ा सा भी नहीं हो रहा था
दर्द
थोड़ा सा भी नहीं हो रहा था
कारवाँ भी पहुँचा होगा
कहीं और
किसी दूसरे पन्ने में किताब के
किसी दूसरे पन्ने में किताब के
कहाँ तक पहुँचा
कहाँ
जा कर रुक गया
जा कर रुक गया
बस इतना ही पता नहीं हो रहा था ।
चित्र साभार: https://in.pinterest.com/
चित्र साभार: https://in.pinterest.com/
सुन्दर रचना अर्थ और भाव साम्य।
जवाब देंहटाएंआभार वीरू भाई ।
हटाएंबहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति, लाजवाब !
जवाब देंहटाएंआभार ।
हटाएंजीवन पात्र मेरा खाली रह जाता
जवाब देंहटाएंपिता के रूप में जो तुम्हें नहीं पाता
इसके आगे नहीं निष्कर्ष कोई
दूसरा नहीं मेरा आदर्श कोई
………………… नीलम प्रभा
http://www.parikalpnaa.com/2014/06/blog-post_19.html
आभार ।
हटाएंआपकी लिखी रचना शनिवार 21 जून 2014 को लिंक की जाएगी...............
जवाब देंहटाएंhttp://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
आभारी हूँ यशोदा जी ।
हटाएंसुंदर सटीक लेखन , सर धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंI.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
आभार आशीष ।
हटाएंआभार आपकी टिप्पणियों का सार्थक लेखन को पंख लग गए हैं आपके।
जवाब देंहटाएंये आप लोगों का प्रेम और उत्साहवर्धन है बस । आभारी हूँ वीरू जी ।
हटाएंसुन्दर ,सटीक भाव !
जवाब देंहटाएंनौ रसों की जिंदगी !
आभार ।
हटाएंबहुत सुन्दर ...
जवाब देंहटाएंआभार ।
हटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंआभार ।
हटाएंसुंदर सटीक सार्थक लेखन .....
जवाब देंहटाएंआभार विभा जी ।
हटाएं