मौगैम्बो
सुबह सुबह
जब नींद से उठा
बहुत खुश हुआ
उसे जैसे ही
पता चला होली का
होली आज हो रही है
छपा हुआ दिखा
अखबार में
मुख्यपृष्ठ के ऊपर के
दायें कौने में छोटा सा
"होली की शुभकामनाएं"
जैसे कह रहा हो
रोज ही होती है
आज भी होगी
तैयार हो जायें
हो ली कह जाये
कोई इससे पहले
जुट जायें
पुराने ट्रंक
को खुलवाये
कई सालो से
हर साल पहने
जा रहे होली के
कपडों को आज
एक बार फिर से
बाहर निकलवायें
धूल को झाड़ लें
कहीं उधड़ा हुआ
दिखे कोई कौना
उसे सुई और धागा
सफेद ना भी मिले
सब चलता है
मानकर सुधार लें
इस्त्री करने की
जरूरत नहीं होती है
तुरंत पहने और
सिर पर टोपी
पाँव में चप्पल
एक टूटी डाल लें
कुछ लाल नीले
हरे पाउडर को
फटी हुई दहिनी
जेब में पालिथिन
की पुड़िया में
सम्भाल लें
कुछ मुँह में
ऐसा रंग लगाये
चेहरे के ऊपर ही
एक चेहरा बन जाये
कोई भी मिले उसे
देख कर जबरदस्ती
ही सही मुस्कुरायें
"होली की बहुत
बहुत बधाई"
बड़बड़ायें
दो चार घंटे सुबह के
किसी तरह काट ले
फिर चैन की साँस लें
पानी गरम करवायें
साबुन से रंग छुड़ाये
होली हो ली सोच कर
होली के कपड़ों
को धुलवायें
धूप में सुखा कर
फिर से पुराने ट्रंक
में डाल आयें
निपट गयी होली
मान कर
आराम फरमायें ।
सुबह सुबह
जब नींद से उठा
बहुत खुश हुआ
उसे जैसे ही
पता चला होली का
होली आज हो रही है
छपा हुआ दिखा
अखबार में
मुख्यपृष्ठ के ऊपर के
दायें कौने में छोटा सा
"होली की शुभकामनाएं"
जैसे कह रहा हो
रोज ही होती है
आज भी होगी
तैयार हो जायें
हो ली कह जाये
कोई इससे पहले
जुट जायें
पुराने ट्रंक
को खुलवाये
कई सालो से
हर साल पहने
जा रहे होली के
कपडों को आज
एक बार फिर से
बाहर निकलवायें
धूल को झाड़ लें
कहीं उधड़ा हुआ
दिखे कोई कौना
उसे सुई और धागा
सफेद ना भी मिले
सब चलता है
मानकर सुधार लें
इस्त्री करने की
जरूरत नहीं होती है
तुरंत पहने और
सिर पर टोपी
पाँव में चप्पल
एक टूटी डाल लें
कुछ लाल नीले
हरे पाउडर को
फटी हुई दहिनी
जेब में पालिथिन
की पुड़िया में
सम्भाल लें
कुछ मुँह में
ऐसा रंग लगाये
चेहरे के ऊपर ही
एक चेहरा बन जाये
कोई भी मिले उसे
देख कर जबरदस्ती
ही सही मुस्कुरायें
"होली की बहुत
बहुत बधाई"
बड़बड़ायें
दो चार घंटे सुबह के
किसी तरह काट ले
फिर चैन की साँस लें
पानी गरम करवायें
साबुन से रंग छुड़ाये
होली हो ली सोच कर
होली के कपड़ों
को धुलवायें
धूप में सुखा कर
फिर से पुराने ट्रंक
में डाल आयें
निपट गयी होली
मान कर
आराम फरमायें ।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल मंगलवार (18-03-2014) को "होली के रंग चर्चा के संग" (चर्चा मंच-1555) पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
कामना करता हूँ कि हमेशा हमारे देश में
परस्पर प्रेम और सौहार्द्र बना रहे।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत सुंदर.
जवाब देंहटाएंसभी त्योहारों में ऐसी ही नि :संगता का दर्शन होना ही भारतीयता की पहचान बन रहा है।
जवाब देंहटाएंहोली हो ली हो गई ,ले जायें तशरीफ
जवाब देंहटाएंमिलेगें फिर हम सभी जलेगें घर में दीप
सपरिवार रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाए ....
RECENT पोस्ट - रंग रंगीली होली आई.
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंहोली की हार्दिक शुभकामनाऐं ।
new post: ... कि आज होली है !
भावपूर्ण !
जवाब देंहटाएं