कहे को
समझने
समझने
के लिये
कहीं जाना
कहीं जाना
और
जा कर
समझने
की
कोशिश करना
समझ
में
आ गया
कुछ
की
गलतफहमी
हो जाने
को
समझ कर
समझे
हुऐ पर
कुछ
कहने
की
हिम्मत करना
सब के
बस की
बात
नहीं होती है
नहीं होती है
अपनी बात
कहने में
ही
बहुत जोर
लगाना पड़ता है
कम से कम
किसी एक
समझने वाले
को
कहे हुए
को
समझने वाले
को
कहे हुए
को
समझने
के लिये
के लिये
उसके बाद
कहीं से
बुलाना
भी
पड़ता है
भी
पड़ता है
कहने
की आदत
हो जाने
के बाद
के बाद
कोई
कहाँ
कहीं
किसी
के लिये
रुकता है
उसे
तो बस
कह
देना होता है
देना होता है
कोई फर्क
किसी को
कहीं भी
नहीं
पड़ता है
नहीं
पड़ता है
कहता रहे
कोई
ये
तो इसकी
हमेशा
की
आदत है
की
आदत है
कुछ
भी नहीं
कर
सकता है
सकता है
इसलिये
कुछ ना कुछ
कहीं
भी
जा कर
बक देता है
बक देता है
इस
तरह के
लोगों से
हर कोई
हर कोई
कन्नी
काटता है
काटता है
उसके
नजदीक भी
नहीं
फटकता है
फटकता है
ये बात
तब
और
महत्वपूर्ण
हो
हो
जाती है
जब
जब
किसी तरह के
किसी चीज
के
के
मूल्याँकन
करने वाले
दल
के
आने का
आने का
पता
चलता है
चलता है
जिसे
किसी
चीज के
बारे में
एक भी
सच
एक भी
सच
नहीं
बताना होता है
बताना होता है
जितना
हो सके
उतना
झूठ का
झूठ का
अँबार
लगाना होता है
लगाना होता है
बहुत कुछ
जो कहीं
भी
नहीं होता है
नहीं होता है
वही
और वही
बस
बताना
और
बताना
और
समझाना होता है
उलूक
दूर रखना
होता है
तेरे जैसे
तेरे जैसे
समझने
समझाने
वालों को
हमेशा
हमेशा
जब भी
कोई
पंडाल
कोई मजमा
कोई मजमा
तेरे
अपने ही
अपने ही
घर पर लगता है
समझ में
आ गया
किसी को
कुछ अगर
कुछ अगर
समझा कर
कोई
ए
कोई
ए++
कोई
बी
कोई
बी++
बी
कोई
बी++
सोचने
समझने
के
बाद
ऐसे ही
ऐसे ही
नहीं
रखता है ।
रखता है ।
बहुत बढ़िया प्रस्तुति सर , धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
समझकर कहना आसान नहीं
जवाब देंहटाएंनहीं समझना सा समझाना ही ठीक है
वर्ना हुजूम के आगे मुश्किल है
वाह...उम्दा और सामयिक पोस्ट...
जवाब देंहटाएंनयी पोस्ट@चुनाव का मौसम
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बुधवार (26-03-2014) को फिर भी कर मतदान, द्वार पर ठाढ़े नेता- चर्चा मंच 1563 में "अद्यतन लिंक" पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में मंगलवार 31 मार्च 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंबात तो एकदम सही है आपकी सर ।समझ कर भी नासमझ बनना यह भी एक कला है ।
जवाब देंहटाएंबहुत सही!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर सटीक...
जवाब देंहटाएंवाह!!!