दिमाग
है जितना
अपने पास में
पूरा लगाता हूँ
चालाकी
अपनी ओर
से पूरी कर
ले जाता हूँ
किस्मत
का मारा
मगर कहीं तो
फँसा फिर भी
लिया जाता हूँ
साहब
करते हैं
कोशिश मुझे
घोड़ा अपना
बनाने की
गधा
तक बन
कर बीच में ही
रुक जाता हूँ
देखलो
उनको भी
चूना लगा
इस तरह मैं
ले जाता हूँ
लदवाना
जहाँ
चाहते हैं
बोरा एक
मेरे ऊपर
झोला
ही उनका
बस उठा के
ले जाता हूँ
चमचागिरी
करना भी
चाहूँ कभी
ठीक
मौके पर
आकर के
शरमा
ही जाता हूँ
चालाकी
का नमूना
फिर भी
देखिये जनाब
शहर
के हर
कोने में
उनके चमचे
के नाम
से फिर भी
जाना जाता हूँ
अपनी
गली में
पहुँचा नहीं जैसे
शेर
एक बब्बर
सा हो जाता हूँ
प्लास्टिक
के नाखून
पहन कर के
सारे मोहल्ले
की बिल्लियों
को डराता हूँ
सही
जगह पर
माना कि कुछ
कह नहीं पाता हूँ
यहाँ
पहुँच कर
सच्ची बात मगर
दोस्तों को अपने
जरूर बताता हूँ
बताइये
क्या थोड़ा
सा भी
कहीं किसी से
शरमाता हूँ।
है जितना
अपने पास में
पूरा लगाता हूँ
चालाकी
अपनी ओर
से पूरी कर
ले जाता हूँ
किस्मत
का मारा
मगर कहीं तो
फँसा फिर भी
लिया जाता हूँ
साहब
करते हैं
कोशिश मुझे
घोड़ा अपना
बनाने की
गधा
तक बन
कर बीच में ही
रुक जाता हूँ
देखलो
उनको भी
चूना लगा
इस तरह मैं
ले जाता हूँ
लदवाना
जहाँ
चाहते हैं
बोरा एक
मेरे ऊपर
झोला
ही उनका
बस उठा के
ले जाता हूँ
चमचागिरी
करना भी
चाहूँ कभी
ठीक
मौके पर
आकर के
शरमा
ही जाता हूँ
चालाकी
का नमूना
फिर भी
देखिये जनाब
शहर
के हर
कोने में
उनके चमचे
के नाम
से फिर भी
जाना जाता हूँ
अपनी
गली में
पहुँचा नहीं जैसे
शेर
एक बब्बर
सा हो जाता हूँ
प्लास्टिक
के नाखून
पहन कर के
सारे मोहल्ले
की बिल्लियों
को डराता हूँ
सही
जगह पर
माना कि कुछ
कह नहीं पाता हूँ
यहाँ
पहुँच कर
सच्ची बात मगर
दोस्तों को अपने
जरूर बताता हूँ
बताइये
क्या थोड़ा
सा भी
कहीं किसी से
शरमाता हूँ।
एक कहावत है इस विषय में -'जिसने करी शरम ,उसके फूटे करम .'
जवाब देंहटाएंसाहब का कड़छा बड़ा, निजी-गली का शेर ।
जवाब देंहटाएंसाहब का घोड़ा गधा, उनके हाथ बटेर ।
उनके हाथ बटेर, बटोरें बोरा-बस्ता ।
चूना किन्तु लगाय, नहीं शर्माता हंसता ।
कहो नहीं तुम ढीठ, कहे ये दुनिया कब का ।
खड़े खड़े दूँ पीट, मुंहलगा हूँ साहब का ।।
Kiyu etna Pareshan ho.
हटाएंJab jalta h deepak andera kat
Jata hh
Par lo ke pass jo garmahat hoti hh mahsoos Karo..
रोचक व्यंग....
जवाब देंहटाएंयही दुनियां का दस्तूर है...बहुत सुन्दर व्यंग्य...
जवाब देंहटाएंMere sar par morning ke time two baar ullu nakhun mar ke chala gaya iska kya mtlb h
जवाब देंहटाएं