सुनो जी
सुनो जी
एक कार
अब तो
ले ही
आते हैं
पैसा
अपना
किसी बैंक में
पहले
फिक्स
करवाते है
उसके बाद
किसी से
कुछ उधार
लेने की
योजना
एक
बनाते हैं
बैंक से
उधार
लेने पर तो
ब्याज
सिर चढ़ता
चला जायेगा
किसी
पड़ोसी
या दोस्त
को फसाने से
काम
बहुत आसान
हो जायेगा
कुछ लम्बा
समय भी
मिल जायेगा
और
खाली मूलधन
लौटाने से भी
काम
हमारा चल
ही जायेगा
आज से ही
रेकी करना
आप शुरू
कर डालिये
पहले
पैसे वाले
जो पैदल
चला करते हैं
उन पर
नजर डालिये
ऎसे लोग
बड़ी किफायत
के साथ
चला करते हैं
पैसा बर्बाद
बिल्कुल नहीं
कभी करते हैं
बस
जरूरत
की चीजें
ही खरीदा
करते हैं
छोटे
समय में
इन लोगों
के पास
अच्छी
पूंजी जमा
हो जाती है
जो किसी
के भी कहीं
काम में नहीं
आ पाती है
इन
लोगों को
अपने
पैसे को
कहीं
लगाना
आप
सिखलाइये
जमाना
कहाँ से कहाँ
पहुँच गया है
इनको
आईना
दिखलाइये
जीने चढ़
उतर कर
ये
इधर
उधर
पैदल
जाते रहें
कहीं भी
हमें
मतलब नहीं
बस
हमारे ऊपर
थोड़ा सा
तरस
ये खा सकें
इसके लिये
इनके सामने
गिड़गिड़ाने में
आप
बिल्कुल
भी ना
शर्माइये
सफाई
कर्मचारी तक
आजकल
झाडू़
लेकर
लेकर
कार पर
आने लगे हैं
हमें भी
एक कार
दिलवाकर
इज्जत
हमारी
नीलाम
सरेआम
होने से
बचाइये।
इस काम पर आज से ही लग जाए,,,
जवाब देंहटाएंगृहणी की चिक-चिक ख़तम, ले आया इक कार |
जवाब देंहटाएंकार्यालय अतिशय निकट, फिर भी अब दरकार |
फिर भी अब दरकार, हुआ कम पैदल चलना |
वजनदार अंदाज, सुबह नित पड़े टहलना |
बढ़ा पेट मधुमेह, दाब भी ऊंचा होया |
पैदल दौरे बंद, आज दौरे से सोया ||
बहुत अच्छी प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएंइस प्रविष्टी की चर्चा आज बुधवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
बहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएं