माता पिता
समाज
परिवेश
घर गाँव
शहर देश
पता नहीं
यहाँ तक
आते आते
किसने क्या
क्या पढ़ाया
शिक्षक दिवस
पर आज
अपने गुरुजनों
के साथ साथ
हर वो शख्स
मुझे याद आया
जिसने
कुछ ना कुछ
अच्छा बुरा
मुझे सिखाया
कोशिश
भी की
सीखने की
कुछ कुछ
हमेशा
पर
रास्ता
अपने
गुरु का
दिया हुआ
ही अपनाया
यहाँ तक
बेरोकटोक
शायद
इसी लिये
चल के
आराम से
आ पाया
आसपास
अपने
बोली भाषा
और
पहनावे
को
आज जब
मैं
खुद नहीं
समझ पाया
प्रश्न उठना
ही था
मन के कोने
में कहीं
पूछ बैठा
उसी समय
अपने आप से
वहीं के वहीं
शिक्षा
दी हो
शायद यही
मैंने ही
सब कुछ इन्हें
वही इन
सब के
व्यवहारों में
परिलक्षित हो
सामने से
है आया ।
समाज
परिवेश
घर गाँव
शहर देश
पता नहीं
यहाँ तक
आते आते
किसने क्या
क्या पढ़ाया
शिक्षक दिवस
पर आज
अपने गुरुजनों
के साथ साथ
हर वो शख्स
मुझे याद आया
जिसने
कुछ ना कुछ
अच्छा बुरा
मुझे सिखाया
कोशिश
भी की
सीखने की
कुछ कुछ
हमेशा
पर
रास्ता
अपने
गुरु का
दिया हुआ
ही अपनाया
यहाँ तक
बेरोकटोक
शायद
इसी लिये
चल के
आराम से
आ पाया
आसपास
अपने
बोली भाषा
और
पहनावे
को
आज जब
मैं
खुद नहीं
समझ पाया
प्रश्न उठना
ही था
मन के कोने
में कहीं
पूछ बैठा
उसी समय
अपने आप से
वहीं के वहीं
शिक्षा
दी हो
शायद यही
मैंने ही
सब कुछ इन्हें
वही इन
सब के
व्यवहारों में
परिलक्षित हो
सामने से
है आया ।
शिक्षक दिवस की आप को हार्दिक शुभकामनाएं..मेरी नई पोस्ट ्कर गुरु महिमा" पर भी आए....वो शायद कहीं ब्लिक नही कर रहा है.सिर्फ मेरी वाल पर दिख रहा है..आभार
जवाब देंहटाएंनमन गुरु जी ||
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएंआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल बृहस्पतिवार (06-09-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ...!
अध्यापकदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
शिक्षक दिवस की आप को हार्दिक शुभकामनाएं..
जवाब देंहटाएंहम सब उत्पाद हैं शिक्षा के ,शिक्षक के ,जैसा बोया वैसा पाया ......
जवाब देंहटाएंबृहस्पतिवार, 6 सितम्बर 2012
नारी शक्ति :भर लो झोली सम्पूरण से
बहुत ही अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंहर व्यक्ति है शिक्षक,
जवाब देंहटाएंदे सकता है हर कोई
नए आयाम गढ़ता है अनपढ़ भी
मानवता और संस्कार के!
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में " गुरुवार 5 सितम्बर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंशिक्षक दिवस के उपलक्ष्य हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ🙏🙏
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर लेखन
जवाब देंहटाएं