घास ना भी खाएं कोई ऐसी बात नहीं है 
बस जुगाली जरूर करते चले जाएं
बस जुगाली जरूर करते चले जाएं
दांत खट्टे कर भी दिए हों किसी ने 
जरा सा भी ना घबराएं थोड़ी हवा चबाएं
जरा सा भी ना घबराएं थोड़ी हवा चबाएं
दीमकों ने खोखली कर भी दी हो 
चारों तरफ की सारी कुर्सियां
बस मुस्कुराएँ
चारों तरफ की सारी कुर्सियां
बस मुस्कुराएँ
पालथी मार कर बैठने की जमीन पर करें कोशिश 
बस एक दरी घर से ले आयें
बस एक दरी घर से ले आयें
हो रहा है हो रहा है बहुत कुछ हो रहा है ही बस कहें 
देखें सुने और केवल यही फैलाएं
देखें सुने और केवल यही फैलाएं
बातें बनाना सीखने सिखाने के स्कूल कालेज खोलें 
खुद भी इनाम लें मशहूर हो जाएँ
खुद भी इनाम लें मशहूर हो जाएँ
करें कुछ भी घर में अपने गली में बस  शेर हो जाएँ 
शेर के ऊपर भौंके उसे कुत्ता बनाएं
शेर के ऊपर भौंके उसे कुत्ता बनाएं
सर्वश्रेष्ठ होने का ढिंढोरा खुद भी पीटे 
जेबें भर कर पिटे पिटवाये भी इस काम में लगाएं
जेबें भर कर पिटे पिटवाये भी इस काम में लगाएं
ज़माना कम से कम कपड़ों का है रुमाल पहनें 
पर घर घर एक हम्माम जरूर बनवाएं
पर घर घर एक हम्माम जरूर बनवाएं
शेर और शायरी करते रहें मुहावरे याद करें 
और लोगों को बुला कर कहीं मंच से सुनाएँ
और लोगों को बुला कर कहीं मंच से सुनाएँ
दूध से धुले लोग हैं सम्मानित हैं 
इज्जत उतारें उतारने दें
परेशान ना होवें खिलखिलाएं
इज्जत उतारें उतारने दें
परेशान ना होवें खिलखिलाएं
‘उलूक’ बदतमीज है 
गांधी गांधी करता है
मौक़ा लगे उसे एक लात
कभी मार कर आयें |
गांधी गांधी करता है
मौक़ा लगे उसे एक लात
कभी मार कर आयें |
चित्र साभार https://www.dreamstime.com/
 

 
 





